Government Polytechnic Beronkhal, Pauri Garhwal

Government Polytechnic Beronkhal

यह संस्था राजकीय पॉलीटेक्निक बीरोंखाल, मुख्य शहर बीरोंखाल से लगभग 2 किमी0 दूर पूर्व की दिशा में रा0 राजमार्ग 121 रोड पर स्थित है।इस संस्था में प्राविधिक शिक्षा के अंतर्गत सिविल इंजीनियरिंग में त्रिवर्षीय डिप्लोमा स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (ए0आई0सी0टी0आई0), नई दिल्ली द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार किया जाता है। वार्षिक परीक्षाओं के संचालन एवं डिप्लोमा (पत्रापादि उपाधि) प्रदान करने हेतु उत्तराखण्ड शासन द्वारा उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् का गठन किया गया है जो कि रुड़की में स्थित है। परीक्षा एवं डिप्लोमा तथा पाठ्यचर्या सम्बन्धी समस्त कार्य एवं प्रवेश सम्बन्धी सम्पूर्ण प्रक्रिया का संचालन कार्यन्वयन उक्त परिषद् द्वारा किया जाता है।

राज्य बनने से पूर्व उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद् लखनऊ द्वारा वार्षिक आधार पर परीक्षाऐं होती थीं। परन्तु वर्तमान में उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद, रुड़की द्वारा परीक्षाएं सेमेस्टर पद्वति द्वारा संचालित की जा रही हैं। इस अभिनव प्रयोग से छात्रों को कम समय में अधिक विषयवस्तु का ज्ञान प्राप्त होता है तथा आधुनिकीकरण के फलस्वरुप नित्य नये प्रयोगों से परिवर्तित संशोधन पाठ्यचर्या के समावेश में सुविधा मिल जाती है।

संस्था में निम्नांकित पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है तथा इसकी प्रवेश क्षमता निम्नानुसार हैः-

सिविल अभियंत्रण 40 त्रिवर्षीय